Table of Content

Acche Akhlaq | Husn E Akhlaq Hadith In Hindi

السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاتہ
ﺑِﺴْــــــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ

ईमान के ऐतबार से कामिल मोमीन वो हैं जिनके अख़लाक़ बेहतरीन हैं

आयशा रज़ि अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया मोमीन अपने आला अख़लाक़ से सारे दिन के रोज़ेदार और सारी रात के तहज्जुदगुज़र का दर्जा हासिल कर लेता है |
[सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 1370-सही]

अबू दर्दा रज़ि अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया मीज़ान ए आमाल में अच्छे अख़लाक़ से भारी कोई चीज़ नही |
[सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 1371-सही]

रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया मैं उस शख्स के लिए आला जन्नत में एक घर की ज़मानत देता हूँ जिसका अख़लाक़ आला (बहुत अच्छा) हो |
[सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 1372-हसन]

रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया ईमान के ऐतबार से कामिल मोमीन वो हैं जिनके अख़लाक़ बेहतरीन हैं |
[सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3 ,1257-सही]

Related Article: